Samastipur News:बेलारी हॉल्ट तक समस्तीपुर रेल मंडल का, परिचालन में होगा सुधार
समस्तीपुर रेल मंडल की सीमा बढ़ाकर अब बेलारी हॉल्ट को भी शामिल कर लिया गया है.
Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की सीमा बढ़ाकर अब बेलारी हॉल्ट को भी शामिल कर लिया गया है. पहले बेलारी हॉल्ट सोनपुर रेल मंडल के अधीन आता था. इसका नियंत्रण अब समस्तीपुर रेल मंडल ही देखेगा. आगामी 1 सितंबर से यह बदलाव करते हुए रेलवे ने बेलारी हॉल्ट का नियंत्रण समस्तीपुर रेल मंडल को दिया है. ऐसे में ट्रेनों के परिचालन में अब किसी तरह की समय सारणी में आनाकानी नहीं हो पायेगी. जहां समस्तीपुर रेल मंडल के चारों रूट पर पूरी तरह समस्तीपुर रेल मंडल का ही नियंत्रण होगा. रामदयालु में ट्रेन प्रवेश करने के साथ ही बेलारी हॉल्ट तक और समस्तीपुर रुसेरा घाट रेलखंड में आलापुर तक सीधा ट्रेनों का नियंत्रण समस्तीपुर रेल मंडल के हाथ में होगा. पहले जहां सोनपुर व समस्तीपुर के बीच आपसी समन्वय के बीच ट्रेनों को रूट निर्धारण किया जाता था. आगमन व प्रस्थान पर सोनपुर रेल मंडल के साथ बातचीत के बाद ही मालगाड़ी या ट्रेन निकलती थी. ऐसे में अब लंबी रूट में ट्रेनों की आवाजाही पर पूरा नियंत्रण समस्तीपुर रेल मंडल का ही होगा. खासकर समस्तीपुर जंक्शन के चारों रेलखंड पर अब इस व्यवस्था से ट्रेनों की लेट लतीफी कम होने की उम्मीद है. परिचालन और समय पालन में भी सुधार होने की गुंजाइश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
