Bihar News: एक शूटर चूका तो जेल में बंद बदमाश को दी सुपारी, समस्तीपुर के विक्रम गिरी हत्याकांड का हुआ खुलासा

Samastipur News: समस्तीपुर में विक्रम गिरी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है. सुपारी देकर विक्रम गिरी की हत्या करवायी गयी. जेल में बंद शूटर को सुपारी मिली जिसने बाहर निकलते ही हत्या कर दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 31, 2025 9:05 PM

Samastipur News: उजियारपुर के सातनपुर माधो डीह गांव में हुई विक्रम गिरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मुखिया मनोरंजन गिरी और मृतक विक्रम गिरी की पुरानी रंजिश के कारण मुखिया मनोरंजन ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर विक्रम गिरी की हत्या करायी थी.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर सहित तीन बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने विक्रम गिरी हत्याकांड को लेकर उसकी मां सालिता देवी के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर जांच की और हत्याकांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. इसी दौरान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से छापेमारी दल ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

ALSO READ: Video: बांका में आभूषण कारोबारी की हत्या का Live वीडियो, लुटेरे से उलझे नवीन तो चार गोली मारी

इन बदमाशाें को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाश की पहचान बेगूसराय जिला के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र इनियार गांव निवासी सुशील सिंह के पुत्र मुरारी कुमार, मटिहानी थाना क्षेत्र मनियपा गांव निवासी राजू ताती के पुत्र गौतम कुमार और उसी गांव के श्रीकांत कुंवर के पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुई है.इस दौरान इन बदमाश के पास से दो देसी कट्टा और 6 कारतूस,कांड में उपयोग हुई बाइक भी बरामद की गयी.

दो लाख में हत्या की हुई थी डील

डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि विक्रम की हत्या की सुपारी मिलने के बाद उसकी हत्या को लेकर एक महीने पहले भी एक बदमाश प्रेम कुमार ने प्रयास किया था. लेकिन वह हत्या करने में असफल रहा. उसके बाद जेल में बंद मुरारी कुमार को विक्रम की हत्या की सुपारी दी गई. जेल से निकलने के बाद शूटर मुरारी ने तेज बाइक चलाने वाले गौतम कुमार और अन्य साथी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

सुपारी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

लाइनर केशव कुमार और हथियार उपलब्ध कराने वाले प्रिंस कुमार की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है.सुपारी की राशि दो लाख रुपये में से महज 20 हजार रुपये ही बदमाश को एडवांस मिला था.बांकि पैसे हत्या के बाद मिलने थे.जो नहीं मिले. डीएसपी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाश और सुपारी देने वाले मुखिया मनोरंजन गिरी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.