Samastipur News:सौर उर्जा संयंत्र लगाने में समस्तीपुर प्रखंड सबसे आगे, लगे 39 संयंत्र

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले में सौर उर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसका उद्देश्य बिजली की बचत करना है.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | December 7, 2025 6:47 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले में सौर उर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसका उद्देश्य बिजली की बचत करना है. इसके साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखना है. इसके तहत निजी और सरकारी भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाये जाते हैं. इससे बिजली की खपत में कमी होती है और बिजली बिल घटता है. जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बीसों प्रखंड में 456 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. इसमें सबसे अधिक 39 सौर उर्जा संयंत्र समस्तीपुर प्रखंड में लगाये गये हैं. वहीं दूसरे स्थान पर विभूतिपुर प्रखंड हैं, जहां 36 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. वहीं बिथान प्रखंड में सबसे कम आठ सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. दलसिंहसराय प्रखंड में 30 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. हसनपुर प्रखंड में 23 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. कल्याणपुर प्रखंड में 31 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. खानपुर प्रखंड में 24 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. मोहनपुर प्रखंड में 11 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 29 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं.

– जिले में 456 जगहों पर लगे हैं सौर्य उर्जा संयंत्र, अकेले नगर निगम क्षेत्र में लगे 26 संयंत्र

मोरवा प्रखंड में 16 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. पटाेरी प्रखंड में 20 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. पूसा प्रखंड में 15 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. रोसड़ा प्रखंड में 16 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. सरायरंजन प्रखंड में 27 सौर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. शिवाजीनगर प्रखंड में 23 सौर्य उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. सिंघिया प्रखंड में 16 सौर्य उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. ताजपुर प्रखंड में 21 सौर्य उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. उजियारपुर प्रखंड में 34 सौर्य उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. विद्यापतिनगर प्रखंड में नौ सौर्य उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं. वारिसनगर प्रखंड में 28 सौर्य उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं.

समस्तीपुर प्रखंड में इन जगहों पर लगा सौर्य उर्जा संयंत्र

बाजितपुर में एक, बेझाडीह में एक, छतौना में एक, हरपुर एलौथ में एक, लगुनियां रघुकंठ में एक, लगुनियां सूर्यकंठ में एक, मोहनपुर में दो, मोरदीवा में दो, पोखरैरा में एक, समस्तीपुर नगर निगम में 26 तथा सिंघिया खुर्द में दो सौर्य उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं.

विभूतिपुर प्रखंड में इन जगहों पर लगा सौर्य उर्जा संयंत्र

आलमपुर कोदरिया में दो, भूसवर में एक, विभूतिपुर ईस्ट में एक, विभूतिपुर नार्थ में तीन, चकहबीब में दो, देसरी कर्रख में तीन, गंगौली मंदा में एक, कल्याणपुर नार्थ में तीन, कल्याणपुर साउथ में एक, खास टभका साउथ में चार, महथी नार्थ में में एक, महेषी में दो, महमदपुर सकरा में तीन, मुस्तफापुर में दो, साखमोहन में एक, सिंघिया बुजुर्ग नार्थ में तीन, सुरौली में दो तथा टभका में एक सौर्य उर्जा संयत्र लगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है