Samastipur News:बढ़ई का काम करनेवाले की बेटी साक्षी बनीं स्टेट टॉपर
प्रखंड के जेपीएनएस हाई स्कूल की छात्रा साक्षी ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में स्टेट टॉपर बन इलाके का नाम रोशन किया है.
विभूतिपुर : प्रखंड के जेपीएनएस हाई स्कूल की छात्रा साक्षी ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में स्टेट टॉपर बन इलाके का नाम रोशन किया है. बोरिया पंचायत के जोगिया निवासी बढ़ई का काम करने वाले रामनरेश शर्मा एवं गृहिणी संगीता शर्मा की पुत्री साक्षी तीन भाई बहन में दूसरे स्थान पर है. उसकी बड़ी बहन स्नेहा बताती हैं कि वह बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रही है. अपने माता पिता व शिक्षक को अपना आदर्श बताते हुए उसने बताया कि एक अच्छा इंसान बनने के लिए आगे की पढ़ाई करेंगी.
अच्छा व्यक्ति बनने के लिए आगे की पढ़ाई करेंगी स्टेट टॉपर साक्षी
उन्होंने बताया कि पद महत्वपूर्ण नहीं व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है. उसने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई से अच्छे परिणाम की संभावना नहीं रहती है. मानाराय टोल रामचंद्र चौक से हर गाड़ी उसके घर की तरफ मुड़ रही थी. नरहन हाई स्कूल के शिक्षकों ने भी उसके घर पहुंच बधाई दी. शिक्षक अरविंद कुमार दास बताते हैं कि अपने क्लास में भी उसकी तैयारी औरों से अलग होती थी.पूसा के विवेक को राज्य में 39वां स्थान
पूसा : प्रखंड के चंदौली निवासी श्याम सिंह के पुत्र विवेक कुमार ने 39वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. विवेक गांव के ही जे हाई स्कूल अख्तियारपुर चंदौली का अनुशासित छात्र के रूप में अध्ययनरत था. चंदौली निवासी श्याम सिंह ने परदेश में मजदूरी करते है. माता कुशल गृहिणी है. विवेक ने टॉपर होने का श्रेय माता-पिता सहित स्कूल के शिक्षकों को दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
