Samastipur News:पिस्टल के बल पर मारपीट कर की लूटपाट

हलई थाना क्षेत्र के दरबा पंचायत में लूटपाट की घटना के पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Ankur kumar | September 10, 2025 6:47 PM

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के दरबा पंचायत में लूटपाट की घटना के पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें मारपीट करने एवं लूटपाट करने का आरोप लगाया गया है. घटना के बाबत बिशनपुर पहाड़पुर निवासी राजेंद्र राय के बेटे कैलाश राय ने जोरपुरा पंचायत के तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एएसआई नागेंद्र कुमार ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. बताया जाता है कि पीड़ित धान का खेत देखने के लिए दरबा पंचायत में गया था. इसी क्रम में बाइक खबर बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मारपीट की. घटना को अंजाम दिया. पैसे निकाल लिये. घटना के बारे में पुलिस कर्मी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का बताया जाता है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस के वरीय अधिकारी के सुपरविजन का इंतजार है. वरीय अधिकारी के निर्देशों के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है