Samastipur News:रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू, यातायात ब्लॉक

शहर की जाम समस्या से लोगों को बहुत जल्द निजात मिलने वाली है. 32 नंबर रेलवे गुमती पर रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हो गया है.

By PREM KUMAR | March 17, 2025 11:03 PM

दलसिंहसराय : शहर की जाम समस्या से लोगों को बहुत जल्द निजात मिलने वाली है. 32 नंबर रेलवे गुमती पर रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हो गया है. इसे लेकर महावीर चौक से लेकर 32 नंबर गुमटी तक सड़क मार्ग पर यातायात ब्लॉक कर दिया गया. हालांकि 32 नंबर रेलवे गुमती खुली रहेगी. पैदल और साइकिल, बाइक जाने के लिए रास्ता दिया गया है. थाना रोड से आने जाने वाले 32 नंबर रेलवे गुमती का इस्तेमाल होगा. बड़े और छोटे वाहन को लेकर वैकल्पिक मार्ग बनाये गये हैं. जिसका इस्तेमाल लोग करेंगे. वैकल्पिक मार्ग संख्या दो जो दलसिंहसराय, रोसड़ा, समस्तीपुर आदि स्थानों पर जाने वाले सभी वाहनों के आवागमन के लिए वरुणा पुल-दलसिंहसराय के एसएच 88 के बाजार समिति-काली चौक नये रोड ओवरब्रिज का उपयोग करें. वहीं छोटे वाहन वैकल्पिक मार्ग संख्या दो डैनी चौक होते हुए स्टेट बैंक होते हुए 33 नंबर रेलवे गुमती से दलसिंहसराय, रोसड़ा एवं समस्तीपुर जाने के लिए उपयोग कर सकते हैं. छोटे वाहन के लिए मार्ग संख्या तीन रेलवे स्टेशन एवं निबंधन कार्यालय होते हुए 31 नंबर गुमटी को पार कर दलसिंहसराय- कैदराबाद-मालती पथ से रोसड़ा, मंसूरचक एवं बेगूसराय आदि स्थानों के लिए मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है