Samastipur News:सड़क दुर्घटना में जख्मी की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के वार्ड 12 निवासी व भाजपा नेता राज नारायण सहनी के पिता राजेंद्र सहनी (80) मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये थे.

By Ankur kumar | December 3, 2025 6:36 PM

Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के वार्ड 12 निवासी व भाजपा नेता राज नारायण सहनी के पिता राजेंद्र सहनी (80) मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये थे. जानकारी मिलते ही परिजन इलाज के लिए उन्हें समस्तीपुर ले गये. जहां उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि वह मंगलवार की दोपहर उजियारपुर-समस्तीपुर पथ के बाबूलाल चौक के समीप सड़क किनारे रहे अपने घर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. जिससे वे जख्मी हो गये थे. परिजन इलाज के लिए समस्तीपुर ले गये. जहां उनकी मौत हो गई. मंगलवार की देर शाम शव गांव आते ही स्वजनों के क्रंदन से वातावरण गमगीन हो गया. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता व चैता दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया कमलकांत राय, चंदन कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी उमाकांत सहनी ने भाजपा नेता के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है