Samastipur News:विधानसभा स्तरीय बैठक की समीक्षा

आगामी 28 अगस्त को निकसपुर स्थित इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक होगी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 24, 2025 4:53 PM

Samastipur News:मोरवा : आगामी 28 अगस्त को निकसपुर स्थित इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. इसमें कई मंत्री और विधायक भाग लेंगे. इसको लेकर लगातार एनडीए कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक चल रही है. मरीचा पंचायत के हुसेनीपुर स्थित आरके मेमोरियल स्कूल में पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने तैयारी की समीक्षा की. बताया कि विधानसभा स्तरीय बैठक में काफी लोग भाग लेंगे. इसको लेकर वृहत तैयारी की जा रही है. अध्यक्षता सर्वेन्दू कुमार शरण ने की. संचालन उदय चौधरी ने किया. मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार सिंह, संजीत राय, पंकज कुमार, दुःखन सिंह, चौधरी सहनी, बीरेंद्र राय, अमरेश शर्मा, संजय सहनी, राकेश कुमार, सतीश कुमार सिंह, गणेश प्रसाद शर्मा, उदय शंकर शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, हरेंद्र ठाकुर, रघुनाथ सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है