Samastipur News:उमावि खरहैया के शिक्षक को सम्मानपूर्वक विदाई

हसनपुर : प्रखंड के उमावि खरहैया में कार्यरत विशिष्ट शिक्षक गौतम कुमार राय का बीपीएससी टीआरई थ्री में चयन होने के बाद उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी

By ABHAY KUMAR | May 19, 2025 6:25 PM

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के उमावि खरहैया में कार्यरत विशिष्ट शिक्षक गौतम कुमार राय का बीपीएससी टीआरई थ्री में चयन होने के बाद उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. शिक्षकों ने मिथिला की परंपरा के अनुसार उन्हें सम्मानित कर उनके 11 वर्षों के कार्यकाल की सराहना की. उनका बीपीएससी में वर्ग नौ-दस में संस्कृत विषय के लिए चयन हुआ है. शिक्षक श्री राय अपने सम्मान में किये गये कार्यक्रम से भावुक हो गये. उन्होंने बताया कि ईमानदारी से विद्यालय में कार्य बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया. मौके पर शिव कुमार चौधरी, हरेराम महतो, चुन्नी कुमारी, लाल बहादुर राय, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, गौरव प्रजापति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है