Samastipur News:परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय पहल परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 17, 2025 7:01 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय पहल परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह कार्यक्रम छात्रों में परीक्षा से पहले होने वाले तनाव, डर और चिंता को कम करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है. इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के माध्यम से छात्र, शिक्षक और अभिभावक सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद कर सकते हैं और परीक्षा से जुड़े सवालों के समाधान पा सकते हैं. इस बार कक्षा 6 से 12 तक के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम केवल छात्रों तक सीमित नहीं है. इसमें शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी अलग-अलग थीम पर आधारित प्रतियोगिताएं होती हैं. शिक्षक इनोवेशन और प्रभावी शिक्षण तकनीकों से संबंधित विषयों पर अपने विचार साझा करते हैं. वहीं, अभिभावक तनाव मुक्त माहौल बनाने और बच्चों के सपनों को समझने से जुड़े विषयों पर अपने अनुभव व सुझाव साझा करते हैं. इससे सुनिश्चित होता है कि पूरे एजुकेशन इकोसिस्टम को स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए कैसे प्रेरित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है