Samastipur News:माई-बहन योजना को ले किया गया पंजीयन

माई-बहिन योजना के तहत सोमवार को तीसरे चरण में कांग्रेस पार्टी की ओर से दर्जनों जरूरतमंद महिलाओं का पंजीयन किया गया.

By Ankur kumar | June 30, 2025 7:32 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : विधानसभा क्षेत्र के मांझा, बरैठा, बालूपर, करीमनगर व कल्याणपुर बस्ती में सोमवार को माई-बहिन योजना के तहत सोमवार को तीसरे चरण में कांग्रेस पार्टी की ओर से दर्जनों जरूरतमंद महिलाओं का पंजीयन किया गया. यह पंजीयन मिस्ड कॉल के जरिए किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रवीण भगत, विनीता भगत, उपाध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस और आयुष भगत, महासचिव बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए खड़ी है. जब तक बिहार में महिलाओं का विकास नहीं होगा, तब तक राज्य का विकास अधूरा है. कांग्रेस शासित प्रदेशों में माई बहिन योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए की राशि दी जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को भी माई-बहिन के तहत सहायता राशि प्रदान की जायेगी. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और जनकल्याण सुनिश्चित करना है. यह अभियान विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में संचालित की जा रही है. इस मौके पर एडवोकेट सिकंदर राय, पंचायत वार्ड सदस्य छोटू कुमार, परीक्षण पासवान, राम इकबाल पासवान, सुरेंद्र पासवान, शिव शंकर झा, गणिता देवी, रिंकू देवी, आरती कुमारी, दिनकर राय, सुभाष सिंह, मालती देवी, सरिता देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है