Samastipur News: 13 केंद्रों पर आज होगी बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती परीक्षा
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में चालक सिपाही संवर्ग की 4,361 रिक्तियों के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 10 दिसंबर 2025 को होगी.
Samastipur News:समस्तीपुर : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में चालक सिपाही संवर्ग की 4,361 रिक्तियों के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 10 दिसंबर 2025 को होगी. जिले के कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में परीक्षा आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 09:30 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है तथा 10:30 बजे के बाद प्रवेश निषेध रहेगा. ई-प्रवेश पत्र एवं वैध फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच, डिजिटल डायरी, पॉमटॉप, पीडीए सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लिखित सामग्री, सादा कागज एवं क्लिपबोर्ड ले जाना प्रतिबंधित है. अभ्यर्थियों को स्वयं पेन लाने की अनुमति नहीं है. कलम ओएमआर शीट के साथ सीलबंद बॉक्स में उपलब्ध करायी जायेगी. उसी का उपयोग अनिवार्य होगा. परीक्षा समाप्ति के बाद प्रश्न-पुस्तिका एवं ओएमआर शीट केंद्र से बाहर ले जाना पूर्णतः वर्जित है. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के दोनों हाथों के अंगूठों के निशान का डिजिटल सत्यापन, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जायेगी. कदाचार या प्रतिरूपण करते पकड़े जाने पर संबंधित अभ्यर्थी को तुरंत परीक्षा से निष्कासित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सभी केंद्राधीक्षकों को जैमर की व्यवस्था एवं पूर्ण वीडियोग्राफी सहित विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान कर दिये गये हैं. इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए शहर के तिरहुत एकेडमी, मोडेल इंटर विद्यालय बहादुरपुर, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, आरएसबी इन्टर विद्यालय, श्री सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभुपट्टी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धुरलख, गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगदेव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय आधारपुर, मध्य विद्यालय जितवारपुर, बालिक उच्च विद्यालय घोषलेन, पीआर इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम, कन्या मध्य विद्यालय कचहरी रोड को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
