Samastipur News:डॉ. एलकेवीडी कॉलेज को मिला दो विषयों में स्नातकोत्तर पढ़ाई की मान्यता

हिंदी एवं अर्थशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर के पठन-पाठन के लिए छात्र को 2025-27 से अध्यापन की अनुमति दी गई.

By Ankur kumar | August 27, 2025 6:18 PM

Samastipur News:ताजपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के निर्देशानुसार डॉ. एलकेबीडी कॉलेज ताजपुर में हिंदी एवं अर्थशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर के पठन-पाठन के लिए छात्र को 2025-27 से अध्यापन की अनुमति दी गई. यह कार्य प्रधानाचार्य डॉ शशि भूषण कुमार शशि के कुशल प्रशासनिक कार्य उनकी कर्मठता और लगनशीलता के कारण हुआ. इसके लिए कॉलेज परिवार कुलपति का आभार व्यक्त किया है. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विनीता कुमारी, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ मनोज कुमार सिंह, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुंद कुमार एवं डॉ सुलेखा कुमारी ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है