Samastipur News:ट्रेन के इंजन का होगा रियल टाइम लोकेशन पता

पूमरे के ट्रेन के लोको का अब रियल टाइम लोकेशन की मॉनिटरिंग की जा सकेगी. गत दिनों एप्लिकेशन की शुरुआत की गई.

By ABHAY KUMAR | September 4, 2025 6:44 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : पूमरे के ट्रेन के लोको का अब रियल टाइम लोकेशन की मॉनिटरिंग की जा सकेगी. गत दिनों एप्लिकेशन की शुरुआत की गई. यह एप्लिकेशन भारतीय रेल में सर्वप्रथम पूर्व मध्य रेल में लागू किया गया है जो गणितीय मॉडल द्वारा उत्पन्न अनुकूलित लोकोमोटिव लिंक के सत्यापन एवं फीडबैक के लिए प्रदान किया गया है. अनुकूलन मापदंडों के आधार पर अनुकूलित लोकोमोटिव लिंक उत्पन्न करने के लिए एक वेब-आधारित उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस भी विकसित किया गया है. इस बाबत सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि वर्तमान में लोकोमोटिव की वास्तविक स्थिति सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं मैन्युअली किया जाता है. जिससे कई तरह की तकनीकी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लोको की वास्तविक स्थिति के बारे मेें जानने में विलंब होता था. अब गोल एप्लिकेशन की मदद से लोको की वास्तविक स्थिति, लोकोमोटिव का वर्तमान लोकेशन, लोकोमोटिव की यांत्रिक स्थिति, लोकोमोटिव के रख-रखाव की तिथि इत्यादि की निगरानी बिना किसी त्रुटि के सुगमतापूर्वक किया जा सकेगा. लोकोमोटिव लिंक प्रबंधन की दक्षता में सुधार करेगा. जिससे शेड्यूल या पैरामीटर परिवर्तनों के लिए लिंक प्रतिक्रिया तैयार करने या संशोधित करने में लगने वाला समय महीनों से घटकर मात्र कुछ घंटे रह जायेगा. इससे न केवल परिसंपत्ति उपयोग में वृद्धि होगी, बल्कि रेलवे संचालन को भी सुचारू, न्यूनतम लागत और टिकाऊ बनाने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है