Samastipur News:सामाजिक कार्यकर्ता ने जरूरतमंद परिवार को दी राशन सामग्री
सामाजिक कार्यकर्ता राजू सहनी ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक जरुरतमंद परिवार को मदद करते हुए उसे राशन सामग्री और घरेलू जरुरत के सामान प्रदान किया है
Samastipur News:समस्तीपुर: जिले के उजियापुर प्रखंड के भगवानपुर कमला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजू सहनी ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक जरुरतमंद परिवार को मदद करते हुए उसे राशन सामग्री और घरेलू जरुरत के सामान प्रदान किया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के महेशपट्टी गांव के बतहु साह को मवेशी को चारा खिलाने के क्रम में छह माह पूर्व कमर की हड्डी टूट गयी थी. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग की जरुरत थी. उन्होंने बताया कि वह अपने निजी कोष से मृतक के परिवार को छह माह का राशन सामग्री और घरेलू जरुरत का सामान उपलब्ध कराया है. वहीं दूसरी ओर समाजिक कार्यकर्ता राजू सहनी ने पश्चिमी पतैली गांव में बल्ड कैंसर से जूझ रही महिला सीता देवी को एक साल की राशन सामग्री उपलब्ध कराया है. मौके पर मुखिया पति जाकिर, उमा सहनी, सुजीत कुमार, रोशन दास सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
