samastipur : सामाजिक न्याय की विचारधारा को मजबूती देने में जुटा है राजद : अभय कुशवाहा

वर्षों से राजद सामाजिक न्याय के विचारधारा को मजबूती देने में जुटा है. राजद ने कठिन दौर में भी कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया.

By RANJEET THAKUR | May 11, 2025 10:19 PM

मोहिउद्दीननगर . वर्षों से राजद सामाजिक न्याय के विचारधारा को मजबूती देने में जुटा है. राजद ने कठिन दौर में भी कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. यही कारण है कि राजद आमजन की पार्टी है. यह बातें राजद लोकसभा संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा ने कही. मोहिउद्दीननगर बाजार में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय जनता दल के सामाजिक न्याय परिचर्चा पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतना जरूरी है. बूथों पर कार्यकर्ता जितने संगठित होंगे, चुनाव जीतने में उतनी ही आसानी होगी. आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र सहनी ने की. संचालन प्रमुख सुरेश राय ने किया. वरिष्ठ राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि लालू प्रसाद के कार्यकाल में गरीब गुरबों को उनका उचित सम्मान व अधिकार मिला. किंतु भाजपा की नीतियां सामाजिक न्याय की शक्तियों को कमजोर करना है. प्रदेश प्रवक्ता डॉ. एज्या यादव ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में संचालित एनडीए की सरकार लगातार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में जुटी है. विपक्ष के नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है. प्रदेश महासचिव अशोक राय ने कहा कि आज देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है. किंतु भाजपा इन प्रमुख मुद्दों से आमजन का ध्यान हटाने के लिए कई तरह की भ्रांतियां फैला रही है. नागेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश्वर प्रसाद महतो एवं अहमद राजा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अभी से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आपसी भेदभाव भाव को भूलकर जुट जाने की आवश्यकता है. इस क्रम में आगत अतिथियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रमुख जवाहरलाल राय, इं.. विद्यासागर, दिनेश राय, पैक्स अध्यक्ष दिनेश राय, रणधीर राय, गोलू यादव, सिराज अंसारी, मो. निजाम, प्रेम कुमार, राणा कामेंद्र सिंह, राकेश सिंह, भिखारी राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है