Samastipur News:सिटी सेंट्रल स्कूल के बच्चों की रंगोली ने दिल जीता
सिटी सेंट्रल स्कूल की मोहनपुर रोड, भुईंधारा, जितवारिया, नकटा एवं मुसापुर शाखा में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
Samastipur News:समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल स्कूल की मोहनपुर रोड, भुईंधारा, जितवारिया, नकटा एवं मुसापुर शाखा में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता व कला कौशल का प्रदर्शन किया. विद्यालय प्रांगण में रंग-बिरंगी रंगोलियों ने मन मोह लिया. निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रंगोली हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. यह न केवल सौंदर्य का परिचायक है बल्कि एकता, सहयोग और सृजनशीलता का भी संदेश देती है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करते हैं. उनमें टीम भावना का विकास करते हैं. सीनियर प्रिंसिपल सीके ठाकुर, प्राचार्य एमके कविता, श्याम चौरसिया, सुषमा कुमारी, रुपांजली कुमारी, सुप्रिया झा उपस्थित रही. विद्यालय के प्रबंधक मनीष भारद्वाज, एकेडमिक इंचार्ज राधे श्याम ठाकुर, सीसीए को-ऑर्डिनेटर राहुल पांडेय ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कार्यक्रम में अंजली, राजू, बेबी, खुशबू और रेखा ने सक्रिय सहयोग दिया. छात्रों में अंशु, हर्ष प्रिया, अनन्या, श्रेया, वंदना, आदर्श, माधव आदि ने शानदार प्रदर्शन कर सबका मन जीत लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
