Samastipur News:जन जागरूकता के तहत निकाली गयी रैली
लोकतंत्र की मजबूती और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया.
Samastipur News: दलसिंहसराय : स्थानीय संत जोसेफ मिश्री सिंह विश्व मोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को लोकतंत्र की मजबूती और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया. संचालन व्याख्याता इश्तियाक हुसैन ने किया. शुभारंभ एसडीओ किशन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर व प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर किया. एसडीओ ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़ना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. युवा वर्ग को आगे बढ़कर इसमें भाग लेना चाहिए. संस्थान के सचिव अनिल कुमार सिन्हा ने दूरभाष के माध्यम से कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उन्हें जागरूक नागरिक बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है. इस तरह के अभियान लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करते हैं. प्रभात फेरी स्कूल और कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर ब्लॉक परिसर, 32 नं. गुमटी, थाना रोड, 33 नं. गुमटी होते हुए कॉलेज के पिछले गेट से कॉलेज परिसर आयी. इस दौरान छात्रों ने बिहार का सपना, मतदाता सूची में नाम अपना जैसे नारे लगाकर जागरूक किया. प्रिंसिपल उदय कुमार, एचओडी अंगद कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार, डॉ. श्वेता, राजेश कुमार राजन, विकास कुमार, आजाद कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजीव कुमार, सुधांशु कुमार झा, अभिनव कुमार, रेखा कुमारी, वंदना कुमारी, कुमारी अमन, रजनीश कुमार, नीरज कुमार, रोशन कुमार, राकेश कुमार, गोपाल कुमार, खुशबू कुमारी, प्रभात कुंदन, विकास कुमार झा, मो. सद्दाम हुसैन, राजा कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
