Samastipur News:मार्क इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया रक्षा बंधन उत्सव

शुभारंभ स्कूल के निदेशक पुरुषोत्तम कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में रक्षा बंधन का अपना अलग ही महत्व है.

By Ankur kumar | August 9, 2025 5:50 PM

Samastipur News: वारिसनगर : प्रखंड के मोगलीचक स्थित मार्क इंटरनेशनल स्कूल में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया. शुभारंभ स्कूल के निदेशक पुरुषोत्तम कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में रक्षा बंधन का अपना अलग ही महत्व है. छात्रों को बताया कि रक्षा बंधन का अर्थ सुरक्षा का एक अनूठा रिश्ता, जिसमें बहनें अपने भाइयों को राखी का धागा बांधती है. लेकिन यह धागा मित्रता की भावना से भी बांधा जाता है. यह त्योहार हमें रिश्तों की अहमियत के साथ जिम्मेवारियों का अहसास कराता है. कार्यक्रम के प्रथम चरण में कक्षा दूसरी से छठी कक्षा की छात्राओं ने खुद से आकर्षक राखी और ग्रीटिंग्स कार्ड बनाये. रक्षा बंधन के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. भाषण के माध्यम से बच्चों को बताया कि रक्षा बंधन का त्योहार क्यों मनाया जाता है. पर्व का सनातन धर्म में क्या महत्व है. कक्षा दूसरी से छठी के छात्राओं के बीच राखी मेकिंग कम्पीटिशन आयोजित की गयी. इसमें अव्वल आने वाली छात्राओं को कक्षा के शिक्षकों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. दूसरे चरण में छात्रों के साथ स्कूल स्टाफ को परंपरागत तरीके से रक्षा सूत्र बांधा गया. इसके बाद छात्रों ने मिठाई व चॉकलेट भेंट कर भाई का फर्ज निभाने का वायदा किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है