Samastipur News:राखी आत्मा के पवित्र रिश्ते की गहराई को बताता है : रानी
प्रखंड के गावपुर पंचायत के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में राखी महोत्सव का आयोजन किया गया.
Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के गावपुर पंचायत के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में राखी महोत्सव का आयोजन किया गया. संचालिका भावना कुमारी के नेतृत्व में बिहार एवं झारखंड प्रदेश की ब्रह्माकुमारीज निदेशिका राज योगिनी रानी दीदी ने कहा कि राखी केवल एक धागा बांधने का पर्व नहीं है. यह आत्मा का आत्मा से पवित्र रिश्ते की गहराई को बताता है. यह आनंद, पवित्रता, नम्रता, मधुरता, धैर्यता, सुख, शांति दिव्यता का एक पवित्र बंधन है. जिसमें हम सभी आत्मा एक अलौकिक डोर से बंध जाते हैं. उन्होंने नशे का त्याग, तामसी आहार-विहार का परित्याग का संकल्प दिलाया. साथ ही सात्विक विचारधारा की अभिवृद्धि करके सकारात्मक उर्जा का संचार कर देश और समाज के कल्याण हेतु जीवन का कुछ पल देकर लोगों को प्रेरित करने की अपील की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गावपुर मुखिया अजय कुमार ने कहा कि लोगों को एकता और मर्यादा के बंधन में बंधना ही रक्षा बंधन मनाने का उद्देश्य है. परंपरा से चली आ रही यह महोत्सव प्रेम, एकता और शांति का प्रतीक है. इस अवसर पर एक-दूसरे को तिलक लगाकर कलाई में राखी बांधा और मिठाई खिलाकर आपसी प्रेम का संदेश दिया. मौके पर बीके सावित्री, वंदना, सीमा, मुजफ्फरपुर के अरविंद भाई, इंद्रेश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
