Samastipur News:दैनिक यात्री संघ ने चलाया ”रेल हमारी शान” जन जागरूकता अभियान
भारतीय रेल हमारी शान, साफ-सफाई इसकी पहचान का आयोजन किया. इसका उद्देश्य जन जागरूकता बढ़ाना था.
Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के बीच सिंघियाघाट रेल परिसर में शुक्रवार को दैनिक यात्री संघ समस्तीपुर रेल मंडल ने भारतीय रेल हमारी शान, साफ-सफाई इसकी पहचान का आयोजन किया. इसका उद्देश्य जन जागरूकता बढ़ाना था. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पूर्व जिपा कृष्णदेव प्रसाद सिंह ने की. संचालन सचिव राकेश तिवारी ने किया. मौके पर रेल सुरक्षा बल समस्तीपुर के पोस्ट कमांडर अविनाश कौरसिया, पूर्व प्रमुख रुपांजलि कुमारी, मुखिया ममता देवी, सरपंच रीता सिंह एवं अरविंद कुमार, जदयू नेता राम बहादुर सिंह, पूर्व मुखिया उपेंद्र महतो, भाजपा नेता डॉ मुकेश कुमार सिंह, रामचंद्र महतो, राजद नेता गंगा प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता संजीव ठाकुर, राम विनोद चौधरी ने संबोधन किया. वक्ताओं ने लोगों से खुले में शौच न करने और शौचालय का उपयोग करने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि लोग अपने आसपास के लोगों को इस बारे में जागरूक करें. इसके अलावा रेलगाड़ियों पर पत्थरबाजी न करने और सुरक्षित यात्रा के महत्व पर भी जोर दिया गया. स्वागत राहुल सिंघानिया एवं धन्यवाद ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक जयशंकर कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
