Samastipur News:चुनाव को लेकर की जा रही सघन छापामारी

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद के नेतृत्व में पुलिस टीम जगह जगह छापेमारी कर रही है.

By Ankur kumar | October 13, 2025 6:53 PM

Samastipur News: हसनपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद के नेतृत्व में पुलिस टीम जगह जगह छापेमारी कर रही है. विभिन्न मुख्य मार्ग में फ्लैग मार्च भी कर रही है. थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराना प्रशासन का दायित्व है. इसके लिए जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना स्टाफ के साथ-साथ काफी संख्या में अर्द्धसैनिक बल के जवान भी हसनपुर पहुंचे हैं जो विभिन्न आवासन केद्रों में रह रहे हैं. जिनके सहयोग से निरंतर जगह-जगह भ्रमण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शराब के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. मौके पर अनि सिकंदर कुमार, योगेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है