Samastipur : सहरसा-शकूर बस्ती के बीच चलेगी अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन
पूजा पर्व पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने सहरसा से शकूर बस्ती नई दिल्ली के बीच अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
समस्तीपुर . पूजा पर्व पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने सहरसा से शकूर बस्ती नई दिल्ली के बीच अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 19 से 21 अक्टूबर व 24 से 28 अक्टूबर तक सहरसा से चलेगी. जबकि शकूर बस्ती से सहरसा के लिए यह ट्रेन 17 से 19 अक्टूबर और 22 से 26 अक्टूबर तक परिचालित होगी. जानकारी के अनुसार सहरसा से ट्रेन संख्या 04405 सुबह 8 बजे खुलेगी. अगले दिन शाम 5:40 बजे शकूर बस्ती पहुंचेगी. वहीं शकूर बस्ती से ट्रेन संख्या 04406 रात 8:15 बजे खुलेगी. दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन में 15 जनरल कोच व दो एसएलआर कोच सहित कुल 17 डिब्बे लगाये जायेंगे. ट्रेन अपने मार्ग में मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, बाराबंकी, चारबाग, कानपुर सेंट्रल होते हुए शकूर बस्ती तक जायेगी. रेलवे प्रशासन का कहना है कि पूजा पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. जिससे दिल्ली की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. शकूर बस्ती स्टेशन नई दिल्ली से आगे स्थित है. रोहिणी इसके कुछ ही दूरी पर है. इस रूट पर ट्रेन चलने से समस्तीपुर सहित आसपास के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
