Samastipur News:भागवत भक्तों को प्रेम और भक्ति के मार्ग पर चलने से त्रिविध तापों से मुक्ति मिलती है : दिग्विजय

श्री वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक पंडित दिग्विजय महाराज ने भागवत कथा के महत्व एवं श्रवण से होने वाले लाभों के बारे में श्रद्धालुओं को विस्तृत जानकारी दी.

By PREM KUMAR | March 31, 2025 10:15 PM

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के टांड़ा गांव में सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का शुभारंभ हुआ. ज्ञान मंच से कथा बांचते हुए श्री वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक पंडित दिग्विजय महाराज ने भागवत कथा के महत्व एवं श्रवण से होने वाले लाभों के बारे में श्रद्धालुओं को विस्तृत जानकारी दी. कहा कि भागवत भक्तों को प्रेम और भक्ति के मार्ग पर चलने से त्रिविध तापों से मुक्ति मिलती है. भागवत कथा कलयुग में कल्पवृक्ष के समान है. शुद्ध अंतःकरण से कथा श्रवण करने से परमात्मा का साक्षात्कार करने का अवसर मिलता है. प्रेम ही संसार का सार है. श्री कृष्ण की भक्ति से आत्मिक ज्ञान की प्राप्ति के साथ सांसारिक दुखों से मुक्ति मिलती है. इस दौरान सुमधुर भजनों को सुनकर श्रद्धालु भक्ति सागर में गोता लगा रहे थे. नमामि गंगे के जिला संयोजक धर्मवीर कुमार कुंवर, अनिता चांडक, गौरीशंकर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, भोलानंद कुंवर, संजय सिंह, बहादुर सिंह, सिकंदर दास, मुनीलाल दास, अमरनाथ सिंह, कौशल सिंह, अंजनी सिंह सहित ग्रामीणों की सक्रियता देखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है