Samastipur News:अतिक्रमण खाली कराने के विरोध में भाकपा माले ने दिया धरना
सभी जर्जर सड़कों एवं नालों का निर्माण करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
Samastipur News:ताजपुर : फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ीवासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, बाजार क्षेत्र के सभी सड़कों की मापी कराकर पक्का निर्माण भी हटाने, टेंपू एवं टोटो स्टैंड बनाने, मोतीपुर बाइपास समेत नप क्षेत्र के सभी जर्जर सड़कों एवं नालों का निर्माण करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये. मौके पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा की गयी. आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. एजाज, संजीव राय, शंकर सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मो. कादीर, राॅकी खान, चांद बाबू, दिनेश प्रसाद सिंह, मुंशीलाल राय, सुखिया खातून, खुशबू खातून, चांद बीबी, शमीमा खातून, रुखसाना खातून, कांग्रेस के सुहैल सिद्धकी, भाकपा के रामबृक्ष राय आदि ने सभा को संबोधित किया. प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया. कहा कि फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ीवासियों को उजाड़ दिया जाता है लेकिन सड़क की जमीन पर बने पक्का मकान, दुकान आदि नहीं हटाती है. अतिक्रमण हटाने के दौरान गरीबों से पुलिस-प्रशासन अमानवीय तरीके से पेश आती है. इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा ने कहा कि आंदोलन तेज किया जायेगा. वहीं प्रभात रंजन गुप्ता ने फूटपाथ जोन घोषित करने, जगह चिहिंत कर उजाड़ने से पहले फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ीवासियों को पुनर्वास कराने की गारंटी करने की मांग की. 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट नगर प्रबंधक चंदन कुमार भारती के साथ मांगों से संबंधित पत्र कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी को सौंपा. विंदुवार वार्ता कर मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
