Samastipur News:अवध-असम के रूट पर डिब्रूगढ़ से भगत की कोठी बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव

अवध-असम रूट पर डिब्रूगढ़ से भगत की कोठी के बीच में नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

By Ankur kumar | August 8, 2025 6:12 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : अवध-असम रूट पर डिब्रूगढ़ से भगत की कोठी के बीच में नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एनएफआर रेलवे की ओर से यह प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसमें अवध-असम रूट पर एक नये ट्रेन का रूट दिया गया है. ऐसे में अगर रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलती है तो यह ट्रेन नई दिल्ली जाने के लिए काफी मददगार साबित होगी. लंबे समय के बाद उजियारपुर होते हुए नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन मिलने का संभावना प्रबल हुई है. फिलहाल ट्रेन को लेकर अब लोगों का अनुमति का इंतजार है. बताते चलें कि अवध-असम एक्सप्रेस खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा होते हुए रवाना होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है