Samastipur News:सम्मानित होंगे हथियार बरामद करने वाले पुलिसकर्मी : डीएसपी
हथियारों के साथ बदमाशों को पकड़ कर पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.
Samastipur News:मोरवा : हथियारों के साथ बदमाशों को पकड़ कर पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. पुलिस की सक्रियता से बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. ऐसे पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. यह बातें कही डीएसपी बीरेंद्र कुमार मेधावी ने. हलई थाना परिसर में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर दो बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली. थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, दरोगा सुजीत कुमार, नितुन कुमार, नागेंद्र कुमार सदल बल होटल पर पहुंच कर जब छानबीन शुरू की. इसमें दो युवकों के पास से तीन कट्टा और मोबाइल बरामद किया गया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के इन्द्रवारा निवासी अशोक राय के बेटे विकास कुमार और राम कुमार के बेटे बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. उसके पास से 3 कट्टा और दो मोबाइल जब्त किया गया है. डीएसपी ने बताया कि उसका अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है. किसी गिरोह के सदस्य होने की भी जांच की जा रही है. हालांकि अब तक किसी घटना में उसके संलिप्त होने के की बात सामने नहीं आयी है. लेकिन आपराधिक गतिविधि में संलिप्तता को लेकर पुलिस लगातार उसके हर बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. डीएसपी ने बताया कि नये थानाध्यक्ष के लिए यह मामला काफी उपलब्धि भरा है. इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को देते हुए पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, नितुन कुमार, सुजीत कुमार, श्वेता कुमारी, नागेंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
