Samastipur News: सादे लिबास में भ्रमणशील रहेंगे पुलिस के जवान

रेल थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा कमेटी सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 22, 2025 6:32 PM

Samastipur News: हसनपुर. रेल थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा कमेटी सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें सरकार के गाइडलाइन को बताते हुए उसका पालन करने का निर्देश दिया गया. बताया गया है कि पूजा-पंडालों में सादे लिबास में पुलिस भ्रमणशील रहेगी. सीसीटीवी की व्यवस्था कमेटी करेगा. डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. मौके पर रेल थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, एएसआई धरणीधर यादव, रामसेवक दास गुप्ता, सत्यनारायण ड्रोलियाज, सोनू कुमार, शंकर कुमार, राम प्रसाद महतो, भोला दास, आयुष कुमार डोलिया, सचिन कुमार, पप्पू कुमार यादव, शिवम कुमार डोलिया, संतोष कुमार गुप्ता, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है