Samastipur News:जनता दरबार में नहीं पहुंचते पुलिस अधिकारी

विभाग के द्वारा तो पंचायत में ही लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं जा रही है लेकिन लोगों की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 6, 2025 6:59 PM

Samastipur News:मोरवा : विभाग के द्वारा तो पंचायत में ही लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं जा रही है लेकिन लोगों की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. बताया जाता है कि पहले भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार थानों में ही आयोजन होता था लेकिन अब इसे प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है जो कि लोगों के लिए काफी परेशानी का सबब बनता नजर आ रहा है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय कर फरियादी प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं. विभागीय निर्देशानुसार जनता दरबार में प्रखंड के अधीन आने वाले थाना के पुलिस अधिकारी को रहना अनिवार्य है. लेकिन विगत दो सप्ताह से चल रहे जनता दरबार में पुलिस अधिकारी पहुंचने से परहेज कर रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर प्रखंड के अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन हुआ लेकिन कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे. इस बाबत अंचल अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि जमीनी विवाद के निबटारे में अक्सर विवाद होने का संभावना बनी रहती है. ऐसे में पुलिसकर्मियों का रहना निहायत जरूरी है. लेकिन विभागीय पत्र का भी पुलिसकर्मी अवहेलना कर रहे हैं. जिसके लिए वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा. अंचल कार्यालय में अंचल निरीक्षक रवि कुमार ने दर्जनों मामलों की सुनवाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है