Samastipur: राय टोल में पुलिस ने बढ़ायी दबिश, महिलाओं की पिटाई, आरोपी फरार

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा दक्षिणी पंचायत के राय टोल में हुए पुलिसकर्मियों पर हमला के मामले में पुलिस ने दबिश बढाया है.

By RANJEET THAKUR | November 19, 2025 8:46 PM

मोरवा. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा दक्षिणी पंचायत के राय टोल में हुए पुलिसकर्मियों पर हमला के मामले में पुलिस ने दबिश बढाया है. बताया जाता है कि मारपीट की घटना को लेकर करीब आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. मंगलवार की देर रात्रि को 12 गाड़ियों में भरकर पुलिस राय टोल पहुंची. क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया. बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस क्रम में कई महिलाओं के द्वारा आपत्ति किये जाने के बाद उसकी पिटाई किये जाने की बात भी बताई जा रही है. पुलिस की खोजबीन के पहले ही सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गये. एक-दो लोगों से पूछताछ की गई. बताते चलें कि एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को पकड़ने गई थी. पुलिस पर सोमवार की रात्रि को हमला किया गया था. जिसमें एसआई यदुवंशी सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. वहीं कई पुलिस कर्मियों को गंभीर चोट आई थी. इस मामले को लेकर मुसरीघरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू की गई है. घटना को लेकर लोगों के द्वारा बताया गया कि बेवजह लोगों के द्वारा इस मामले को तूल दिया गया. लोगों के द्वारा बताया गया कि पुलिस के द्वारा लगातार दबिश दिया जा रहा है लेकिन आरोपी फरार बताए जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है