Samastipur News:नाबालिग को पुलिस ने किया निरुद्ध

हलई थाने की पुलिस ने करीब 3 महीने पहले अपने घर से फरार हुई एक नाबालिग लड़की को निरुद्ध किया.

By Ankur kumar | July 29, 2025 6:34 PM

Samastipur News: मोरवा : हलई थाने की पुलिस ने करीब 3 महीने पहले अपने घर से फरार हुई एक नाबालिग लड़की को निरुद्ध किया. बताया जाता है कि वह अपने प्रेमी के साथ घर से निकल गई थी. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बरामद किया. कोर्ट के निर्देश पर उसे बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि करीब 3 महीने पहले थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग के फरार होने की प्राथमिकी उसके पिता के द्वारा दर्ज कराई गई थी. पुलिस के द्वारा पूरी तरह छानबीन की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. अनुसंधान पुलिस का जारी था. मंगलवार कोर्ट में बयान के लिए प्रस्तुत किया. लेकिन मामले की गम्भीरता को देखते हुए कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है