Samastipur News:बूढ़ी गंडक के जलस्तर से तट पर बसे लोगों की बढ़ी परेशानी

प्रखंड के अंगारघाट पंचायत स्थित बूढी गंडक नदी की तेज रफ्तार से बढ़ते जल स्तर से करीब दो सौ परिवारों एवं घरों पर संकट गहरा गया है.

By Ankur kumar | October 18, 2025 6:53 PM

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के अंगारघाट पंचायत स्थित बूढी गंडक नदी की तेज रफ्तार से बढ़ते जल स्तर से करीब दो सौ परिवारों एवं घरों पर संकट गहरा गया है. बताते हैं कि तेजी से बढ़ते जल स्तर से पंचायत के वार्ड 4 में दर्जनों सहनी परिवार जमीन के अभाव में बूढ़ी गंडक नदी के तट पर बसे हुए हैं. जिनके घरों तक नदी का पानी पहुंच चुका है. तेजी से कटाव हो रहा है. धंसना भी गिर रहा है. वार्ड सदस्य समीम मन्सुरी ने बताया कि सभी सहनी परिवार डरे हुए हैं. उन्हें चिंता हो रही है कि इसी तरह जल स्तर में वृद्धि होती रही तो हमलोगों का घर नदी में समा जायेगा. मौके पर महावीर पोद्दार ने स्थिति का जायजा लेते हुए चिंता जाहिर की. कहा कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी स्थिति का जायजा लेने भी अभी तक नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने जिला समाहर्ता से अविलंब बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश करने एवं कटाव निरोधक कार्य करवाने की मांग की है. मौके पर चंदन कुमार सहनी, शांति देवी, राजेन्द्र सहनी, रीता देवी, उपेन्द्र सहनी, सुनीता देवी, लक्ष्मण सहनी, दौलती देवी, सुबोध कुमार सहनी, मंजय सहनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है