Samastipur News: बिहार में बदलाव चाहती जनता, सशक्त व इमानदार विकल्प की तलाश : प्रशांत किशोर

बिहार में दो तिहाई आबादी बदलाव चाहती है. यह बिल्कुल परिलक्षित हो रहा है. लोग नई सरकार, नई व्यवस्था और नया चेहरा देखना चाहते है.

By PREM KUMAR | March 22, 2025 11:26 PM

Prashant Kishore: समस्तीपुर: बिहार में दो तिहाई आबादी बदलाव चाहती है. यह बिल्कुल परिलक्षित हो रहा है. लोग नई सरकार, नई व्यवस्था और नया चेहरा देखना चाहते है. आगामी चुनाव तक जो कोई राजनीतिक दल, नेता, समूह जनता का विश्वास हासिल करेगी. वह बदलाव का वाहक बनेगी. उक्त बातें जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कही. वे शनिवार को शहर के बाइपास रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में जनता के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. पिछले पच्चीस तीन साल में लोग सबकुछ जानने समझने के बाबजूद भाजपा के डर से लालू और लालू के डर से भाजपा को समर्थन दे रहे हैं. अब उनके सामने एक स्वच्छ, सशक्त व ईमानदार विकल्प हो. जन सुराज इसके लिए लगातार प्रयास में है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनसुराज बिहार में सभी सीटों चुनाव लड़ेगी. बिहार में बच्चों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार और बुजुर्गों की देखभाल प्राथमिक जरूरत है. उन्होंने विपक्षी दलों पर भी खूब निशाना साधा. कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थके हुए और मानसिक तौर पर अस्वस्थ हो गए हैं. उन्हें अपने मंत्री परिषद के साथी मंत्रियों का नाम भी नहीं मालूम हैं. उनके भरोसे बिहार में 13 करोड़ लोगों का जीवन छोड़ा है. साथ ही उनके सहयोगी भाजपा भी इसमें बराबर के दोषी हैं. सब कुल जानते ही भी सहयोग कर रही है. सरकार के ओर से कोई वक्तव्य नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद भाजपा के नाम पर मुसलमानों को डरा कर वोट ले रही है. बिहार की जनता सबकुछ जान चुकी है. अब बदलाव की बयार है. मौके पर राजकिशोर सिंह, तारकेश्वर नाथ गुप्ता, वसीम रजा, रामबालक पासवान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है