Samastipur News:समस्तीपुर में शिमला से भी अधिक ठंड का सामना कर रहे लोग

जिले में शीत लहर व कोहरे की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. शुक्रवार की सुबह भी जिला घने कोहरे के आगोश में लिपटा रहा.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | January 9, 2026 7:05 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में शीत लहर व कोहरे की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. शुक्रवार की सुबह भी जिला घने कोहरे के आगोश में लिपटा रहा. कनकनी से देह गल रहा था. सिहकती पछिया हवा शरीर में गलन पैदा कर रही थी. पूरे दिन सूर्य का दर्शन नहीं हुआ. लोगों को यहां शिमला से भी अधिक ठंड का एहसास हो रहा है. शुक्रवार की सुबह विजिवलिटी 30 मीटर से भी कम रही.सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक लगा रहा. वहीं कोहरे के कारण कई ट्रेने भी लेट लतीफ रही.लोग ठंड के कारण रजाई व कंबलों में दुबके रहे. जरूरी काम वाले लोग ही घरों से निकले. लोग भी पूरे दिन अलावा जलाकर ठंड से बचते दिखे.वहीं इस ठंड में भी छोटे-छोटे बच्चे ठिठुरते हुये विद्यालय जाते दिखे. ठंड से बचाने के लिये उनके पूरे शरीर पर कपड़े थे, बावजूद उनका मासूम चेहरा ठंड के कारण लाल सूर्ख थे. लोग अपने बच्चों को बाइक व साइकिल से स्कूल व स्कूल बस स्टॉप तक छोड़ने जाते दिखे.अभिभावकों का कहना था कि इतने ठंड में बच्चों को स्कूल भेजने में खतरा महसूस हो रहा है.शुक्रवार को अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. विदित हो कि पिछले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस कम था.

शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 6.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3डिग्री सेल्सियस नीचे

नया साल का पहले दिन सबसे सर्द रहा. 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को भी न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम था.2 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस था, 3 जनवरी को 5.8 डिग्री सेल्सियस था, 4 जनवरी को न्यूनतम तापमान बढ़कर 9.8 डिग्री सेल्सियस गया, 5 जनवरी को भी 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. फिर 6 जनवरी को न्यूनतम तापमान घटकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. 7 जनवरी को 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा. 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है