Samastipur: पेयजल आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर बघौनी पंचायत के लगभग आधे दर्जन गांव में बीते पांच दिनों से नल जल की आपूर्ति बाधित है.
ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर बघौनी पंचायत के लगभग आधे दर्जन गांव में बीते पांच दिनों से नल जल की आपूर्ति बाधित है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को ताजपुर -पूसा पथ के मदरसा चौक के पास लगभग पांच घंटे तक जाम कर दिया. बैनी पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझा कर व बीडीओ द्वारा शीघ्र ही पानी की आपूर्ति बहाल कराने के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जुगनू बाबू, सफ़ीउर रज़ा, आफताब आलम, रामबली, आकिब जावेद, शंकर आदि ने बताया कि बीते पांच दिनों से पंचायत के लगभग आधे दर्जन गांव में जल की समस्या बनी हुई है. लोगों ने बताया कि जल मीनार का मोटर बिजली विभाग के रिचार्ज से चलता है. बिजली विभाग द्वारा रिचार्ज समाप्त होने पर बीते पांच दिनों से रिचार्ज नहीं कराया गया है. जिससे समस्या उत्पन्न हो गई है. लोगों ने बताया कि बीडीओ द्वारा रिचार्ज की समस्या से मुक्त कराने की बात कही गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
