Samastipur News:चॉकलेट देकर बच्चे को फुसलाते युवक को लोगों ने पीटा

हलई थाना क्षेत्र के दरबा गांव में चॉकलेट देकर एक बच्चे को फुसलाने की कोशिश करने वाले युवक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पहले जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया

By Ankur kumar | June 30, 2025 6:38 PM

Samastipur News: मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के दरबा गांव में चॉकलेट देकर एक बच्चे को फुसलाने की कोशिश करने वाले युवक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पहले जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि दरबा में सोमवार को सुरेंद्र सहनी का बेटा सूरज कुमार अपने घर के नजदीक खड़ा था. इसी क्रम में स्कॉर्पियो पर सवार तीन-चार युवक पहुंचे. गाड़ी थोड़ी दूर पर खड़ी की. एक युवक उतर कर चॉकलेट देने आया. इसी क्रम में लोगों को कुछ आशंका हुई. लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. मौके पर पहुंचे एएसआई नागेंद्र कुमार ने अपने कब्जे में लेते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. बच्चे को लेकर कुछ महिलाएं थाना पर पहुंची. पुलिस को पूरी बात बतायी. महिला का कहना था कि बच्चों की मां ने दूसरी शादी रचा ली है. कोर्ट से बच्चे को दादी के पास ही रहने का निर्देश मिला है. उधर, बच्चों की मां लगातार बच्चों को पाने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में शायद किसी साजिश के तहत बच्चों को बहलाफुसला कर ले जाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ. महिला के द्वारा पुलिस को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार के द्वारा बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है