Samatipur : पवन, अवध, बरौनी ग्वालियर, राज्यरानी, हाटे बाजार में व्यवस्था
पीआरएस 18 दिसंबर से 100 चयनित ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग में ओटीपी आधारित व्यवस्था लागू कर दी गई है.
समस्तीपुर . यात्रियों की सुविधा, पारदर्शिता एवं सुरक्षित टिकट बुकिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पीआरएस 18 दिसंबर से 100 चयनित ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग में ओटीपी आधारित व्यवस्था लागू कर दी गई है. यह व्यवस्था समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी पीआरएस काउंटरों पर प्रभावी है. पहले चरण में पवन, अवध, बरौनी ग्वालियर, राज्यरानी, हाटे बाजार में व्यवस्था शुरू की गई है. नई व्यवस्था के अंतर्गत, तत्काल टिकट बुकिंग के समय यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जायेगा. सत्यापन के पश्चात ही टिकट बुक किया जा सकेगा. इससे फर्जी बुकिंग व दलालों की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगेगी. वास्तविक यात्रियों को तत्काल टिकट प्राप्त करने में अधिक सुविधा मिलेगी. यह पहल डिजिटल सत्यापन को बढ़ावा देने के साथ-साथ टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और विश्वसनीय बनायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
