Samastipur News:बिथान-कटौसी बाइपास सड़क निर्माण का रास्ता साफ

प्रस्तावित बाइपास सड़क का निर्माण का रास्ता साफ हो जाने से वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहे बिथान बाजार को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 31, 2025 6:39 PM

Samastipur News:बिथान : नया साल बिथान बाजार के लिए बड़ी सौगात लेकर आने वाला प्रतीत हो रहा है. बिथान से कटौसी तक प्रस्तावित बाइपास सड़क का निर्माण का रास्ता साफ हो जाने से वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहे बिथान बाजार को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इस सड़क के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि बाजार क्षेत्र की अव्यवस्था भी काफी हद तक समाप्त हो सकेगी. प्रस्तावित बाइपास सड़क के बन जाने के बाद बड़ी मालवाहक गाड़ियों को बिथान के मुख्य बाजार में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा. भारी वाहन कटौसी के रास्ते सीधे बाइपास होकर बिना बाजार में घुसे अपने गंतव्य की ओर निकल सकेंगे. इससे बाजार के भीतर लगने वाला रोजाना का जाम समाप्त होने की पूरी संभावना है. आम लोगों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा. इसी तरह बिथान से बाहर जाने वाले वाहन गोलंबर के पास से घूमकर नवटोलिया होते हुए कटौसी के रास्ते सीधे हसनपुर की ओर जा सकेंगे. वहीं कुआं और मरथुआ मार्ग से आने वाली बड़ी गाड़ियां भी मुख्य बाजार में प्रवेश किए बिना बाइपास सड़क का उपयोग कर आगे निकल सकेगी. इससे बाजार क्षेत्र में केवल स्थानीय व छोटे वाहनों का दबाव रहेगा. जिससे जाम की समस्या काफी हद तक नियंत्रित हो जायेगी. कुल मिलाकर नव वर्ष में बिथान को नई सड़क के साथ-साथ जाम से मुक्ति मिलने के आसार प्रबल है. बिथान से कटौसी के रास्ते बनने वाली इस बाइपास सड़क को क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने से आवागमन आसान होगा. समय की बचत होगी. व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी. स्थानीय लोगों में सड़क निर्माण की जानकारी मिलते ही खुशी है. लोगों का मानना है कि यह बाईपास बिथान के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी. उल्लेखनीय है कि विधायक राज कुमार राय ने पहले ही यह बयान दिया था कि बिथान बाइपास सड़क का निर्माण जल्द कराया जायेगा. अब उम्मीद की जा रही है कि नव वर्ष में इस महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. जिससे बिथान बाजार को स्थायी राहत मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है