Samastipur News:मौर्य रुकेगी कर्पूरीग्राम, पटना इंटरसिटी अब सोनपुर में भी

मौर्य एक्सप्रेस अब कर्पूरीग्राम स्टेशन पर भी रुकेगी. जबकि जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस सोनपुर स्टेशन पर भी रुकेगी.

By Ankur kumar | August 6, 2025 6:33 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : मौर्य एक्सप्रेस अब कर्पूरीग्राम स्टेशन पर भी रुकेगी. जबकि जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस सोनपुर स्टेशन पर भी रुकेगी. रेलवे ने 44 ट्रेनों का ठहराव में संशोधन किया है. यह संशोधन 7 से लेकर 9 अगस्त तक विभिन्न तिथियाें में प्रभावित है. सभी ट्रेनों को 2 मिनट ठहराव दिया गया है. जानकारी के अनुसार 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस अक्षयवटराय नगर, नयागांव, 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस नयागांव एवं अक्षयवट राय नगर, लोहित एक्सप्रेस अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्स्प्रेस अक्षयवट राय नगर, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्स्प्रेस अक्षयवट राय नगर, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस नयागांव स्टेशन, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस नयागांव स्टेशन, 13021 मिथिला एक्सप्रेस दुबहा, सिहो, नारायणपुर अनंत स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 13022 मिथिला एक्सप्रेस नारायणपुर अनंत एवं सिहो एवं दुबहा स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 15027 मौर्य एक्सप्रेस कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 15028 मौर्य एक्सप्रेस कर्पूरीग्राम स्टेशन, 18181 टाटा-थावे मौर्य एक्सप्रेस तेघड़ा, कर्पूरीग्राम, सोनपुर स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस सोनपुर, कर्पूरीग्राम एवं तेघड़ा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 11123 ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस सराय स्टेशन, 11124 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस सराय स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.14007 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस सोनपुर स्टेशन, 14008 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस सोनपुर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस सोनपुर स्टेशन, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस सोनपुर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस सोनपुर स्टेशन, 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस सोनपुर स्टेशन, 15048 गोरखपुर – कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस सोनपुर स्टेशन, 15231 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस सोनपुर स्टेशन पर, 15549 जयनगर-पटना इन्टरसिटी एक्सप्रेस सोनपुर स्टेशन पर, 15550 पटना-जयनगर इन्टरसिटी एक्सप्रेस सोनपुर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 15715 किशनगंज – अजमेर एक्सप्रेस सोनपुर रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है