Samastipur News:लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावक-शिक्षक बैठक सम्पन्न
लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 8 से 16 सितम्बर तक आयोजित की गई. छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया.
Samastipur News:समस्तीपुर : लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 8 से 16 सितम्बर तक आयोजित की गई. छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया. परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई. इसके उपरांत रविवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई. इसमें अभिभावकों को छात्र-छात्राओं की प्रगति एवं परीक्षा परिणाम की जानकारी दी गई. साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच उपयोगी विचार हुआ. विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार झा ने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यालय एवं अभिभावकों के संयुक्त सहयोग पर बल दिया. अभिभावक-शिक्षक बैठक की समाप्ति के उपरांत विद्यालय के निदेशक ठाकुर उदय शंकर ने कहा कि शिक्षकों व अभिभावकों के प्रयास से हीं बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है. अभिभावकों को निश्चित रूप से अपने बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, अनुशासन, संगति पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ताकि बच्चों का निरंतर विकास जारी रहे. अभिभावक-शिक्षक बैठक में शिक्षक संध्या सुमन, चंचल झा, शिल्पी कुमारी, स्मृति कुमारी, आंचल कुमारी, सिमरन कुमारी, विकास कुमार, आदित्य कुमार, हिमांशु रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
