Samatipur : समस्तीपुर समेत प्रमुख स्टेशनों पर 10 दिनों के लिए पार्सल सेवा बंद

27 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक पार्सल सेवा बंद करने का आदेश आ गया है.

By Ankur kumar | October 17, 2025 6:59 PM

समस्तीपुर . छठ पर्व पर यात्रियों की आवागमन की स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर जंक्शन सहित दरभंगा, सहरसा आदि प्रमुख स्टेशनों पर 10 दिनों के लिए पार्सल सेवा पूरी तरह ठप हो जायेगी. 27 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक पार्सल सेवा बंद करने का आदेश आ गया है. इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी सीसीएस ने छठ पर्व पर भीड़ प्रबंधन को देखते हुए यह आदेश जारी किया है. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जंक्शन पर 10 दिनों के लिए सभी ट्रेन में जाने वाली पार्सल सेवा बंद रहेगी. ऐसा जंक्शन पर भीड़ को लेते हुए छठ प्रबंधन को देखते हुए निर्देश दिया गया है. जिन स्टेशनों पर यह सेवा बंद की गयी है उसमें समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जयनगर, रक्सौल, सहरसा, सीतामढ़ी व बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर 27 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक पार्सल सेवा बंद करने का आदेश दिया गया है. इसमें सिर्फ कागजी आइटम की ही बुकिंग की जा सकती है. जिसमें न्यूज पेपर पुस्तक वगैरह शामिल हैं. वहीं यात्रियों के भीड़ प्रबंधन को देखते हुए दानापुर रेल मंडल में पटना, राजेंद्र नगर, दानापुर पाटलिपुत्र स्टेशन से पार्सल सेवा बंद करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश 24 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक लागू रहेगा. बताते चलें कि छठ पर्व अन्य शहरों से बड़ी संख्या में यात्री समस्तीपुर जंक्शन आते हैं. ऐसे में साफ तौर रेलवे ने निर्देश दिया है कि पार्सल के सामानों से प्लेटफार्म खाली रहे. जिससे यात्रियों की आवाजाही में किसी तरह की समस्या नहीं हो. इसे सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया है.

दिल्ली सहित प्रमुख शहरों पर पहले ही बंद

दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद स्टेशनों पर जाने वाली पार्सल सेवा पहले ही बंद की जा चुकी है. इन स्टेशनों पर 7 नवंबर तक जातियों का भीड़ को लेते हुए पार्सल सेवा बंद करने का आदेश दिया जा चुका है. दिल्ली में सभी स्टेशन शामिल हैं. ऐसे में समस्तीपुर जंक्शन से भी इन स्टेशनों के लिए ट्रेनों में पार्सल की बुकिंग बंद पड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है