Samastipur News:अर्ध सैनिक बलों ने की वाहनों की जांच

इसी बीच चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को कम करने के लिए सीमा सुरक्षा बल और अर्धसैनिक बल के जवान सड़कों पर बड़े पैमाने पर वाहनों की जांच कर रहे हैं.

By Ankur kumar | October 11, 2025 7:24 PM

Samastipur News: मोरवा : विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को चुनाव होने हैं. नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी बीच चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को कम करने के लिए सीमा सुरक्षा बल और अर्धसैनिक बल के जवान सड़कों पर बड़े पैमाने पर वाहनों की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह पहली बार है जब इन जवानों द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के तहत बड़े पैमाने पर गाड़ियों की जांच की जा रही है. हलई थाना पुलिस के सहयोग से एनएच 322 और ताजपुर-चकलालशाही फोरलेन सड़क के विभिन्न स्थानों पर यह अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की जांच के दौरान चालकों को आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जिसमें शराब कारोबारियों की धर पकड़ भी शामिल हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी बाइक और चार पहिया वाहनों के साथ सड़कों पर निकलते समय सभी आवश्यक कागजात साथ रखें. ताकि जांच में सहूलियत हो. प्रशासन द्वारा पहले फ्लैग मार्च और अब गाड़ियों की सघन छानबीन के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. शनिवार को एएसआई नागेंद्र कुमार के नेतृत्व में फोरलेन सड़क पर वाहनों की समय जांच की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है