Samastipur : अंतर राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

नगर परिषद वार्ड 1 मोहन धर्मकांटा के समीप अंतर राज्यीय नवयुवक दंगल कुश्ती प्रतियोगिता हुई.

By ABHAY KUMAR | August 28, 2025 6:06 PM

ताजपुर . नगर परिषद वार्ड 1 मोहन धर्मकांटा के समीप अंतर राज्यीय नवयुवक दंगल कुश्ती प्रतियोगिता हुई. आयोजन पहलवान बाबू लाल राय की याद में किया गया. यह तीन दशक से हो रहा है. उद्घाटन स्थानीय विधायक रणविजय साहू, चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, उप चेयरमैन प्रतिनिधि अनिकेत कुमार अंशु व रामापुर महेशपुर के मुखिया राजीव ठाकुर ने फीता काटकर किया. प्रतियोगिता में गोरखपुर, देवरिया, बगहा, बेतिया, बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली, खगड़िया आदि के पच्चीस जोड़े से अधिक पहलवानों ने भाग लिया. इनमें राहुल, गुड्डू, जावेद, इंतजाम, विपिन, आयुष, कन्हैया, धीरज, नीरज आदि पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत दर्ज की. जीतने वाले पहलवानों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. मैदान में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. आयोजन को सफल बनाने में सत्यनारायण पासवान, सुरेश राय, मोहन कुमार पासवान, पप्पू कुमार पासवान, संजय राय, रवि राय, लालबाबू पासवान, उपेंद्र पासवान, राजन कुमार, बंगाली दादा, मुकेश कुमार आदि सक्रिय दिखे. मौके सुजीत राय, राहुल राय, नवीन कुमार, पवन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है