Samastipur News:वरीयता क्रम का विवरण उपलब्ध कराने का आदेश

जिले की सभी राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, उत्क्रमित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को 15 दिसंबर तक वरीयाता क्रम का विवरण उपलब्ध कराना होगा

By Ankur kumar | December 8, 2025 6:43 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले की सभी राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, उत्क्रमित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को 15 दिसंबर तक वरीयाता क्रम का विवरण उपलब्ध कराना होगा. शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों में वरीयता के आधार पर ही शिक्षकों को प्रभार मिलेगा. साथ ही जो वरीय शिक्षक द्वारा बगैर उचित कारण प्रभार लेने से मना करेंगे. वैसे शिक्षकों पर आदेश का उल्लंघन माना जायेगा. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार सरकार के आदेश संख्या-2558 दिनांक 9 सिंतबर 2025 के तहत गठित समिति द्वारा की गई अनुशंसा के आलोक में सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के ज्ञापांक-07/औ. 03-08/2025-4206 दिनांक 22 नवंबर 2025 द्वारा माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थानीय निकाय शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक की आपसी वरीयता निर्धारित किया गया है. पत्र में कहा गया है कि जिन माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रमंडलीय संवर्ग के सहायक शिक्षक पदस्थापित होंगे. उन्हें स्थानीय निकाय शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक से वरीय माना जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है