Samastipur News:भविष्य निर्माण को अवसर भी होगा उपलब्ध : प्रधानाचार्य

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उद्योग आधारित प्रशिक्षण, रोजगार अवसरों और सरकार द्वारा संचालित शिक्षुता योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई.

By Ankur kumar | December 9, 2025 6:45 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के तहत समस्तीपुर महाविद्यालय, समस्तीपुर में मंगलवार को एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुई. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उद्योग आधारित प्रशिक्षण, रोजगार अवसरों और सरकार द्वारा संचालित शिक्षुता योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा. शशि भूषण कुमार शशि एवं विशेष वक्ता क्षेत्रीय शिक्षुता सलाहकार अखिलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की. सेमिनार में उपस्थित विद्यार्थियों ने कई प्रश्न पूछे और योजना का लाभ कैसे उठाएं, इस पर मार्गदर्शन प्राप्त किया. कॉलेज प्रशासन ने घोषणा किया कि आने वाले समय में योजना के तहत विभिन्न उद्योगों से कैंपस शिक्षुता ड्राइव भी आयोजित की जायेगी. प्रधानाचार्य ने वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को न केवल जानकारी प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें भविष्य निर्माण के अवसर भी उपलब्ध कराते हैं. इस प्रकार, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना पर आयोजित यह सेमिनार विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ. शिक्षुता प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट आफिसर डा. रोहित प्रकाश ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय शिक्षुता और प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की जा रही है. इसमें एटीपीओ की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में बताया. छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण के बारे में मार्गदर्शन किया. डा. रोहित ने कहा कि समस्तीपुर जिले में स्नातक उत्तीर्ण छात्रों के लिए अच्छी योजना है. प्रशिक्षण लेने पर हर महीने नौ हजार रुपये मिलेंगे. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा कार्यक्रम को लागू किया जा रहा है. प्रशिक्षण की अवधि 12 महीने की है. यह पहल स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. मुख्य वक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना युवाओं को वास्तविक औद्योगिक वातावरण में कौशल विकसित करने का अवसर देती है. साथ ही रोजगार के लिए उन्हें तैयार भी करती है. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. बताया कि बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए तथा बीकाम की डिग्री लिए छात्रों को लाभ मिलेगा. इसके लिए पोर्टल पर पंजीकरण, प्रशिक्षण की अवधि, उद्योगों की आवश्यकताओं व मासिक स्टाइपेंड संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि इस योजना से विद्यार्थियों में न केवल तकनीकी दक्षता बढ़ती है, बल्कि उन्हें वास्तविक औद्योगिक वातावरण में काम करने का अनुभव भी प्राप्त होता है, जो भविष्य में नौकरी पाने में सहायक साबित होता है. इसके अलावा उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास भी हो सकेगा. मौके पर डा. दयानंद मेहता, प्रो. अखिल वर्मा, प्रो. कुणाल, डा. खुर्शीद अहमद खान, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है