Samastipur News:इनोवेटिव विज़न स्कूल में अभिभावक ओपन टॉक व दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

समस्तीपुर स्थित इनोवेटिव विज़न स्कूल के परिसर में रविवार को अभिभावक नेतृत्व ओपन टॉक और निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | December 15, 2025 6:28 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर स्थित इनोवेटिव विज़न स्कूल के परिसर में रविवार को अभिभावक नेतृत्व ओपन टॉक और निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दोहरे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना और छात्रों एवं उनके संरक्षकों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने बच्चों के समग्र विकास में अभिभावक नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया. ओपन टॉक सत्र में अभिभावकों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया. उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रों में अनुशासन, नैतिक मूल्यों का समावेश, डिजिटल उपकरणों का संतुलित उपयोग और करियर मार्गदर्शन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने बहुमूल्य विचार साझा किये.विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन ने अभिभावकों के सभी सवालों के संतोषजनक उत्तर दिए और उनके रचनात्मक सुझावों का खुले दिल से स्वागत किया, जिसने स्कूल और अभिभावकों के बीच की साझेदारी को और मज़बूत किया.इस अवसर पर, विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए एक निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया. विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों की एक टीम ने शिविर में आए सभी लोगों के दांतों की गहन जांच की. उन्होंने आवश्यक परामर्श दिये और मौखिक स्वच्छता के महत्व को विस्तार से समझाया. बच्चों को नियमित ब्रशिंग की तकनीक, सही आहार का चुनाव और दंत रोगों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई, ताकि वे स्वस्थ जीवन शैली अपना सकें. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में इस बात पर बल दिया कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का संतुलन अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय और अभिभावक के बीच के रिश्ते को सुदृढ़ बनाते हैं. उपस्थित अभिभावकों ने इनोवेटिव विज़न स्कूल की इस पहल की दिल खोलकर सराहना की और भविष्य में भी ऐसे ही उपयोगी आयोजनों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इनोवेटिव विज़न स्कूल द्वारा आयोजित यह पहल, अभिभावक सहभागिता और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायी और अनुकरणीय कदम साबित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है