Samastipur News:बोस कम्पनी चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक नववर्ष पर रहेगा वनवे

नववर्ष को लेकर डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर को दुल्हन की भांति सज कर तैयार है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 31, 2025 7:17 PM

Samastipur News:पूसा : नववर्ष को लेकर डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर को दुल्हन की भांति सज कर तैयार है. इस बार के जश्न के दौरान पूसा पुलिस के माध्यम से बाइक स्टंटबाजों का बचना मुश्किल है. पूसा बाजार की ओर से बड़े वाहनों के लिए बोस कंपनी चौक से लेकर विश्वविधालय स्थित मुख्य द्वार पोस्ट ऑफिस चौक तक आने वाली सड़क को वनवे कर दिया गया है. यानी पोस्ट ऑफिस चौक से बोस कम्पनी चौक या फिर पूसा बाजार तक जाने के लिए यह रास्ता 1 जनवरी को खुला रहेगा. बीडीओ रवीश कुमार रवि ने बताया कि रास्ता वनवे करने को लेकर खबर प्रेषण तक पत्र प्राप्त नहीं हो सका है. पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वनवे और पार्किंग स्थल बनाने की बात बतायी गयी है. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के पिकनिक स्थलों पर पूसा बाजार के तरफ से आने वाले लोगों को चार पहिया वाहन को बोस कंपनी चौक से मक्खू चौराहा होते हुए भुस्कौल चौक एवं हरपुर चौक, जानघाट होते हुए छवनियां बरगद चौक होकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है. बायोडायवर्सिटी पार्क, तितली गार्डन, बोटेनिकल गार्डन, सरस्वती प्लाजा, राजेंद्र बाबू प्रतिमा स्थल गोलंबर, म्यूजियम, शुगर केन के अलावा बूढ़ी गंडक नदी किनारे गोराई घाट स्थित रिवर फ्रंट में भी पिकनिक स्थलों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है