Samastipur News:प्रेमचंद के उपन्यास ””रंगभूमि”” के सौ साल पूरे होने पर 21 को परिचर्चा
जनवादी लेखक संघ के बैनर तले जिला इकाई की विस्तारित बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता शाह जफर इमाम ने की.
Samastipur News:समस्तीपुर : जनवादी लेखक संघ के बैनर तले जिला इकाई की विस्तारित बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता शाह जफर इमाम ने की. इसमें सर्वप्रथम साहित्य-संस्कृति एवं फिल्मी जगत की उन तमाम हस्तियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई जिनका पिछले दिनों निधन हो गया. श्री इमाम ने कहा कि किसी कलाकार के जाने से कला और मनोरंजन जगत में एक ऐसी कमी आती है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता, क्योंकि उनकी प्रतिभा, योगदान और विरासत अद्वितीय होती है. उनके निधन से न केवल उनके प्रशंसक बल्कि पूरा कला जगत शोक में डूब जाता है, जैसा कि हाल ही में अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर कई नेताओं और प्रशंसकों ने व्यक्त किया है. बैठक में हिन्दी-उर्दू के महान लेखक मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास ””रंगभूमि”” के सौ साल पूरे होने पर रविवार 21 दिसंबर को संगठन की ओर से परिचर्चा आयोजित की जायेगी. इसके अलावा महान रंगकर्मी सफदर हाशमी के शहादत दिवस पर 2 जनवरी को स्टेशन रोड स्थित गांधी स्मारक परिसर में स्मृति-सभा का आयोजन जनवादी लेखक संघ, जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा एवं सीटू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा. बैठक में सचिव डॉ अरुण अभिषेक, कासिम सबा, अरविंद कुमार दास, शंभू शरण यादव, मो. अयूब अंसार, शरफे आलम, डॉ विष्णुदेव सिंह, सुरेश राम, शमशाद आलम एवं आनंदी राय ने उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मो. अयूब अंसार की कविता पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
