Samastipur News:रेलकर्मियों की मृत्यु पर परिजनों को मिलेगा एक करोड़

ललित कला केंद्र में भारतीय स्टेट बैंक एवं भारतीय रेल के बीच हाल ही में हुए समझौते के तहत रेलकर्मियों को रेल सैलरी पैकेज के तहत मिलने वाली विशेष बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी गई.

By Ankur kumar | October 11, 2025 7:07 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : ललित कला केंद्र में भारतीय स्टेट बैंक एवं भारतीय रेल के बीच हाल ही में हुए समझौते के तहत रेलकर्मियों को रेल सैलरी पैकेज के तहत मिलने वाली विशेष बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी गई. मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समस्तीपुर मुख्य शाखा के प्रबंधक व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक गणनाथ झा भी थे. सेमिनार में 100 से अधिक रेलकर्मियों ने भाग लिया. इसमें स्टेट बैंक में वेतन खाता खोलने पर रेलकर्मियों को मिलने वाले विशेष लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया. भारतीय रेल व भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुए इस समझौते के तहत रेलकर्मियों को रेल सैलेरी पैकेज के अंतर्गत प्रमुख सुविधा मिलेगी. शून्य बैलेंस पर खाता खुलेगा. एटीएम पर असीमित नि:शुल्क लेन-देन, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पर 1 करोड़ तक का कवर, हवाई दुर्घटना बीमा मृत्यु पर 1.6 करोड़ तक का कवर, स्थायी दिव्यांगता पर 1 करोड़ तक का कवर आदि सुविधाएं मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है