Samastipur News:पौष्टिक आहार आजीविका व आत्मनिर्भरता को महत्वपूर्ण : डॉ सतपथी

भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत संचालित न्यूट्री स्मार्ट विलेज कार्यक्रम के तहत कृषि ज्ञान वाहन गंगापुर गांव पहुंचा

By Ankur kumar | October 11, 2025 6:58 PM

Samastipur News:पूसा : भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत संचालित न्यूट्री स्मार्ट विलेज कार्यक्रम के तहत कृषि ज्ञान वाहन गंगापुर गांव पहुंचा. इस अवसर पर महिला किसानों के लिए प्रशिक्षण सह बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एआईसीआरपी ऑन वूमन इन एग्रीकल्चर परियोजना से जुड़ी हुई है. अध्यक्षता करते हुए वैज्ञानिक सह नोडल अधिकारी डॉ. बिनीता सतपथी ने महिला किसानों को न्यूट्री स्मार्ट विलेज की अवधारणा व पोषण वाटिका की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोषण वाटिका के माध्यम से परिवारों को न केवल पौष्टिक आहार प्राप्त होता है, बल्कि यह आजीविका सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के वैज्ञानिक ईं. विनिता कश्यप ने भी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण-संवेदनशील कृषि प्रणाली ग्रामीण परिवारों में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रभावी माध्यम है. इस अवसर पर वाहन के माध्यम से किसानों के बीच तकनीकी वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. जिसमें पोषण आधारित खेती, सब्जी उत्पादन, बीज संरक्षण, बाजार से जुड़ाव की आधुनिक तकनीक प्रदर्शित की गयी. किसानों ने वाहन में स्थापित डिजिटल उपकरणों और ऑडियो-विज़ुअल माध्यमों के जरिये कृषि से जुड़ी नई जानकारी प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है